YOGI के ‘यमराज’ बयान पर मुखौटा पहनकर अनोखा विरोध – BULLDOZER और ENCOUNTER पर सवाल | Yogi Bulldozer <br /> <br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान को लेकर सियासी बहस तेज़ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपराध करेंगे तो अगले चौराहे पर ‘यमराज’ मिलेंगे। इस बयान को बुलडोज़र कार्रवाई और पुलिस एनकाउंटर से जोड़कर देखा जा रहा है। <br /> <br />इसी मुद्दे पर दिल्ली के एक पार्क में एक समाजसेवी ने मुखौटा पहनकर अनोखे और प्रतीकात्मक अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। उनके शरीर पर लगे बैनर पर लिखा था — “योगी जी के राज में यमराज छुट्टी पर हैं”। <br /> <br />OneIndia की इस ग्राउंड रिपोर्ट में हमने उस समाजसेवी से बातचीत की, उनके साथ वॉकथ्रू किया और उनसे योगी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सीधे सवाल पूछे। <br />समाजसेवी का कहना है कि यूपी में कानून का इस्तेमाल चुनिंदा मामलों में होता है। उन्होंने मेरठ में दलित युवकों पर कथित अत्याचार, उन्नाव रेप कांड और पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के घर पर बुलडोज़र न चलने जैसे मामलों का ज़िक्र किया। <br /> <br />साथ ही संभल में सरकारी ज़मीन पर बने मकानों पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए गए। <br />यह वीडियो योगी सरकार, बुलडोज़र राजनीति और कानून व्यवस्था को लेकर चल रही बहस का एक ज़मीनी पहलू सामने रखता है। <br /> <br /> <br />#YogiAdityanath <br />#YamrajStatement <br />#YogiBulldozer <br />#BulldozerAction <br />#PoliceEncounter <br />#UPPolitics <br />#SymbolicProtest <br />#HindiNews <br />#OneIndia <br />#TopStories<br /><br />~HT.178~ED.110~GR.122~
